नमस्कार, हम इस पोस्ट में देखेंगे की Types of Tense in Hindi, काल के कितने प्रकार होते है. इसके बारे में जानकारी लेने वाले है. यह Article आप पूरा पढ़े.
आपने सुना होगा कि काल तीन प्रकार का होता है. लेकिन यह जानकारी सुननेसेही मिलेगी ऐसा नहीं है, कोई भी जानता है कि केवल तीन प्रकार का Tense (काल) होते है. वह कोनसे है.
चलिए देखते है,
मैं आपको हिंदी के 2 वाक्य बता रहा हूं. आपको उन वाक् यों का काल जानना हैं. लेकिन सिर्फ वाक्य वर्तमान या भविष्य इतना देखना है.
वाक्य देखें,
आपको इस वाक्य का काल समझने में बिल्कुल देरी नहीं होंगी. यह 2 वाक्य वर्तमान काल के है. आप को ध्यान में यह लेना है कि इस 2 वाक्य में क्रिया एक समान ही है. जैसे कि दूसरे वाक्य में चालू (वर्तमान) क्रिया है लेकिन पहले वाक्य में चालू क्रिया नहीं दिखते हैं.
अभी हमको समझ में आता है कि एक काल समय में एक ही प्रकार की क्रिया हो सकती है. नहीं तो एक ही काल में अलग-अलग प्रकार की क्रिया हो सकते हैं और होते हैं. इसीलिए 3 मुख्य काल के प्रकार है. हर एक काल के चार उपप्रकार है.
अपने ऊपर पढ़ा की काल के चार उपप्रकार होते हैं. इसका मतलब वर्तमान काल के चार, भूत काल के चार, और भविष्य काल के चार प्रकार होते है ऐसा अर्थ होता है.
आपको यह तो समझ में आया होगा की हर एक काल के चार उपप्रकार है. यह विस्तार से हम निचे समझेंगे.
चलिए देखते है,
वर्तमान काल में यह सिद्ध होता है की क्रिया चालू स्थिति में है इसका इसका मतलब क्रिया चालू है इसे Present Tense (वर्तमान काल) कहते है.
Present Indefinite Tense (सामान्य वर्तमान काल)
Present Continuous Tense (अपूर्ण वर्तमान काल)
Present Perfect Tense (पूर्ण वर्तमान काल)
Present Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्कालिक वर्तमान काल)
भूत काल में जो घटना हो चुकी है, यानि की बिते हुए कल को Past Tense (भूत काल) कहते है.
Past Indefinite Tense (सामान्य भूतकाल)
Past Continuous Tense (अपूर्ण भूतकाल)
Past Perfect Tense (पूर्ण भूतकाल)
Past Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्कालिक भूतकाल)
भविष्य काल में जो भी घटना होनी वाली है, जिसका वर्तमान काल से कुछ संबंध नहीं है उसे Future Tense (भविष्य काल) कहते है.
Future Indefinite Tense (सामान्य भविष्य काल)
Future Continuous Tense (अपूर्ण भविष्य काल)
Future Perfect Tense (पूर्ण भविष्य काल)
Future Perfect Continuous Tense (पूर्ण तत्कालिक भविष्य काल)
हमने इस पोस्ट में देखा की Types of tense in Hindi, और हर एक काल के चार उपप्रकार होते है. हम आशा करते है की यह Article आपको समझ में आया होगा. Post अच्छी लगे तो Comment करके जरूर बताना.
Right Side या निचे, एक Subscription Box दिखाई देगा, वहा Email ID डालकर Subscribe करे और Subscribe करने के बाद Gmail Open करे और Mail को Conform करे,
जिससे यह होगा की इस Site की आने वाले सभी Post के नोटिफिकेशन तुरंत आपको Email द्वारा भेज सके.
Pyar Ko Majboot Kaise Banaye | प्यार को मजबूत कैसे बनाएं मजबूत प्यार, स्वस्थ रिश्ता…
अकबर का जन्म और सिंहासन के लिए प्रवेश, History of akbar in hindi. चलिए देखते…
नमस्ते, Communication in Hindi, संचार के बारे में आपने कई बार सुना होगा, इसके बारे…
नमस्ते, Microprocessor in Hindi, के बारे में जानकारी लेने वाले है. यह Computer का सबसे महत्त्पूर्ण भाग है. चलिए…
नमस्कार, Network Architecture in Hindi, इस बारे में पुरे डिटेल्स से जानकारी लेने वाले है.…
नमस्कार, OS in Hindi, Operating System क्या है. इन सभी के बारे में अच्छे से…