Jio Phone में Instagram कैसे चलाये | How to use Instagram in Jio Phone
Jio Phone में Instagram कैसे चलाये | How to use Instagram in Jio Phone
नमस्कार, Jio Phone में Instagram कैसे चलाये, Social Media में Interest रखने वाले सभी लोगों के Account Instagram पर है.
Jio Phone User इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना चाहते है. इंस्टाग्राम Jio Phone में चलाना चाहते हैं. लेकिन कुछ कारणों से से उनके पास Smartphone उपलब्ध नहीं है.
Android मोबाइल में इंस्टाग्राम चलना काफी आसान और सरल तरीका है. जैसे कि बस Instagram App डाउनलोड करना और Account को लॉग इन करना होता है.
लेकिन Jio Phone में Instagram कैसे चलाये. यह हम इस Article में Step by Step देखेंगे. Post पूरा पढ़े जिसके कारण आपको समझ में आएगा कि जियो फोन में इंस्टाग्राम कैसे चलाएं।
चलिए देखते हैं,
Jio Phone में Instagram कैसे चलाये
काफी आसान तरीके से आप Jio Phone में Instagram चला सकते हैं. इंस्टाग्राम चलाने के लिए सबसे पहले आपको Jio Phone में दिए हुए Internet Browser में जाना है और Instagram सर्च करना है. सबसे पहले Instagram Official Website को क्लिक करना है. उसके बाद इंस्टाग्राम का Username और Password डालकर Login करना है. इस तरह आप Jio Phone में Instagram चला सकते हैं.
हम इसे Step by Step देखेंगे. यह तरीका अच्छे से देखे और उसके बाद आप आपके जिओ फोन में नीचे दिए हुए सभी Step फॉलो करके इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करें.
चलिए देखते हैं,
Tutorial Step By Step
सबसे पाहिले Jio Phone का Internet Browser ओपन करना है. Instagram Type करे और Search बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Instagram की Official Site आएगी इसे Click करना है.
क्लिक करने के बाद निचे Image की इस तरह दिखाई देगा. यहां पर आपका इंस्टाग्राम का Username और Password डालना है.
लेकिन आपका अकाउंट नहीं है और आप Account बनाना चाहते है तो New Create Account निकालना होगा.
इस तरह Jio Phone में Instagram ओपन करके चला सकते है और आनंद उठा सकते है.
इसे भी पढ़े,
Jio Phone मे Password कैसे लगाए
Pubg vs Free Fire कोनसा अच्छा गेम है, Pubg vs Free Fire Konsa Achaa Game Hai
How To Delete Gmail Account From Gmail App
Best Video Editing App For Android - बेस्ट वीडियो एडिटर एप फॉर एंड्राइड
Whatsapp id Banana सीखें | व्हाट्सएप आईडी बनाना सीखें
अपने नाम का Dj Song कैसे बनाये
Video Call Kaise Kare | वीडियो कॉल कैसे करें, वीडियो कॉल करने के सबसे अच्छे 2 तरीके
Facebook Se loan Laise le - Early Salary Mobile App क्या है और लोन कैसे लें
Band Sim Kaise Chalu Kare - बंद सिम कैसे चालू करें
Smartphone की Battery को कैसे बढ़ाएं - Battery life-Saving Tips
Top 5 Best WhatsApp Alternative - Hindi
Android vs Iphone Konsa acha Phone hai
Conclusion
हमने इस पोस्ट में देखा की Jio Phone में Instagram कैसे चलाये? हम आशा करते है की यह Post आपको समझ में आया होगा. Post अच्छी लगे तो Comment करके जरूर बताना.
Right Side या निचे, एक Subscription Box दिखाई देगा, वहा Email ID डालकर Subscribe करे और Subscribe करने के बाद Gmail Open करे और Mail को Conform करे,
जिससे यह होगा की इस Site की आने वाले सभी Post के नोटिफिकेशन तुरंत आपको Email द्वारा भेज सके.
Leave Comments
Post a Comment