Computer
KyaKaise
Algorithms
Web technology
Data structure
Programming language
Database system
Computer networks
E-commerce
Big data/Analytics
Math for computer science
Machine learning/Artificial intelligence
Bioinformatics
Graphics and Audio design
Computer Science के Career Options
Artificial Intelligence- (AI)
Human-computer interaction (HCI)
Software Engineering
Computer Vision and Computer Graphics
Computer theory
Network
Database
इन सभी Subjects में से किसी एक Subjects को लेकर आप पढ़ाई कर सकते हैं.
Computer Science के कौन से Courses है
चलिए देखते हैं,
Degree Course in Computer Science
Diploma Course in Computer Science
दो प्रकार इनमें से कौनसा भी सेलेक्ट करके अध्ययन कर सकते हैं.
Career Option कौनसे है
जैसे कि दोस्तों,
School and Colleges
Government agency
IT companies
Software companies
Banking sector
Consultancies
Financial institution
Computer Science में सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब्स कौनसे हैं
Highest Paying Jobs in Computer Science कौनसे हैं?
Software Developers
Computer Hardware Engineer
कंप्यूटर Component जैसे कि Circuit board, Memory device, Routers इन सभी की Testing, Development, Designing का काम करते हैं.
Computer System Analyst
Computer And Information Systems Managers
IT Project Manager
Computer Science क्या है, Computer Science पूरी जानकारी
Tuesday, August 4, 2020
0
Computer Science क्या है, Computer Science पूरी जानकारी
हेलो दोस्तों, Computer Science क्या है, कंप्यूटर आज के समय बहुत ही काम का जरिया है. एजुकेशन प्राप्त करने का, इंटरटेनमेंट का और अन्य चीजों के लिए यह जरिया सबसे महत्वपूर्ण है.
Reacharge, Online Shopping, Educational, Games खेलने के लिए हर जगह पर Computer इस्तेमाल होता है. हम आज जो इस्तेमाल कर रहे है वह सब कंप्यूटर के वजसे मुमकिन हो चुका है.
Reacharge, Online Shopping, Educational, Games खेलने के लिए हर जगह पर Computer इस्तेमाल होता है. हम आज जो इस्तेमाल कर रहे है वह सब कंप्यूटर के वजसे मुमकिन हो चुका है.
वर्त्तमान समय डिजिटल युग का है. इसका इस्तेमाल जो हम कर रहे हैं यह योगदान Computer Sciense को जाता है.
Computer से हर चीज इतनी आसान हो चुकी है, जब चाहे वो चीज हम देख सकते हैं. उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कंप्यूटर नहीं होता तो Internet भी नहीं होता.
दोस्तों, Application Developers हमारे लिए नए-नए App Develop करते रहते हैं, जिसका उपयोग हमें डेली लाइफ में रोज करने के लिए मिलता है.
कंप्यूटर के बारे में आपने बहुत बार सुना होगा. इसके बारे में जाने की कोशिश की होगी. Computer इस्तेमाल भी करते होंगे.
लेकिन आज हम इस पोस्ट में देखने वाले हैं कि Computer Science क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे होता है? Courses कोनसे होते है? Computer Science में कोनसे जॉब्स होते है?
पूरी जानकारी आज हम देखने वाले है. दोस्तों इसीलिए आप यह पोस्ट पूरा पढ़िए इसके कारण आपको सभी जानकारी अच्छे से समझ में आ जाएगी.
Computer Science क्या है
हमारे जीवन में Computer का जिस भी कारण हम इस्तेमाल करते हैं, कंप्यूटर के सभी Basic और Advance जानकारी के बारे में पढ़ाई को कंप्यूटर साइंस कहते हैं.
कंप्यूटर के All उपकरण के बारे में जानकारी सिखाया जाता है. Computer Science में Hardware और Software दोनों के बारे में सिखाया जाता है.
सॉफ्टवेयर के ऊपर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. इसके बारे में चीजें सिखाई जाती है. कंप्यूटर साइंस में Electrical और Computer Engeneering के बिल्कुल विपरीत काम करने के तरीके आजमाए जाते हैं. यह आप मान भी सकते हैं, कि इसमें विपरीत काम करने के तरीके होते हैं.
इसमें में Software के बारे में काम किया जाता है. कंप्यूटर का काम करता है, यानी कि कंप्यूटर को काम करने के लिए सबसे इंपॉर्टेंट चीज Software है, जिसके कारण कंप्यूटर काम कर सकता.
Software
Hardware
Computer, Software और Hardware को मिलाकर काम करता है. इसके वजहसे ही सभी Task परफॉर्म करते हैं.
Computer Science में क्या पढ़ाते हैं
चलिए देखते हैं,
दोस्तों, कंप्यूटर साइंस में कंप्यूटर की सभी Hardware के बारे में जानकारी दी जाती है. कौन से हार्डवेयर क्या होता है? कौन से Hardware का क्या इस्तेमाल होता है? और वह किस प्रकार काम करता है? यह सब Hardware के रिलेटेड होता है.
System Software, Multimedia Application, Digital Electronics, Database System, Computer Networking के बारे में डिटेल्स में पढ़ाया जाता है.
इस में कई प्रकार के विषय शामिल होते हैं.
जैसे कि,
Algorithm, Theroy, Data Strucature, Programing Langauge विषय शामिल होते हैं.
Computer Science में कौन से Subjects होते हैं
दोस्तों, आपने कभी ना कभी सोचा होगा. Application कैसे काम करते है. Computer, Mobile में कभी ना कभी आपने महसूस किया होगा की किसी Software को ओपन करने के बाद Software/Application कैसे काम करता है? यह सवाल आपके मन में आता हे तो आपके जैसे लोगों के लिए ही Computer Science है.
Computer Science कौन-कौन से Subject होते हैं? नीचे हमने Courses के बारे में बताएं है जिसमें इन Subject को पढ़ाया जाता है.
चलिए देखते हैं,
Algorithms
Web technology
Data structure
Programming language
Database system
Computer networks
E-commerce
Big data/Analytics
Math for computer science
Machine learning/Artificial intelligence
Bioinformatics
Graphics and Audio design
Computer Science के Career Options
Artificial Intelligence- (AI)
Human-computer interaction (HCI)
Software Engineering
Computer Vision and Computer Graphics
Computer theory
Network
Database
इन सभी Subjects में से किसी एक Subjects को लेकर आप पढ़ाई कर सकते हैं.
Computer Science कंप्लीट होने के बाद Coding, Problem Solving and Algorithms बना सकते हैं. उनको पता चलता है कि Problem Solving and Algorithms के बाद कंप्यूटर की Capacity क्या है? कंप्यूटर क्या क्या कर सकता है? क्या नहीं कर सकता? यह सब देख सकते हैं.
Computer Science के कौन से Courses है
आज हर काम कंप्यूटर से किया जाता है. दिन प्रतिदिन इसमें कंप्यूटर चलने और इस्तेमाल करने के कार्य बढ़ रहे हैं. इसके कारण इस फील्ड में अच्छे Jobs Option अवेलेबल है.
चलिए देखते हैं,
कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के लिए आप Online, Institute, Degree Collages भी Join कर सकते हैं, नीचे कोर्सेज दिए गए हैं इसे आप चॉइस करके इसमें करियर बना सकते हैं.
Degree Course in Computer Science
Diploma Course in Computer Science
दो प्रकार इनमें से कौनसा भी सेलेक्ट करके अध्ययन कर सकते हैं.
Career Option कौनसे है
रोजाना कुछ ना कुछ नई टेक्नोलॉजी जन्म लेती है. कंप्यूटर की दुनिया में कुछ नया नया होता है. इसके कारण JOBS के ऑप्शन खुले होते हैं, मांग भी बढ़ती रहती है.
कंप्यूटर साइंस में करियर करने के बहुत से तरीके मौजूद है.
जैसे कि दोस्तों,
School and Colleges
Government agency
IT companies
Software companies
Banking sector
Consultancies
Financial institution
Computer Science में सबसे ज्यादा सैलरी वाली जॉब्स कौनसे हैं
Highest Paying Jobs in Computer Science कौनसे हैं?
Software Developers
सॉफ्टवेयर डेवलपर में कई प्रकार के Software निर्माण करते हैं, सॉफ्टवेयर के Testing, Maintenance Development का काम करते हैं.
Computer Hardware Engineer
कंप्यूटर Component जैसे कि Circuit board, Memory device, Routers इन सभी की Testing, Development, Designing का काम करते हैं.
Computer System Analyst
Computer system analyst में यह कंप्यूटर System का Analyst करते हैं. कुछ बदलाव करना है या कुछ सजेस्ट करना है. यह कंप्यूटर के Hardware और Software के बारे में सलाह देते हैं.
Computer And Information Systems Managers
किसी एक कंपनी की टेक्नोलॉजी के Analyst करते हैं Data system के Implementation को देखरेख करते हैं. यह काम Computer and information systems managers को होता है.
IT Project Manager
IT Company के चलते हुए Projects पर देखरेख करने का Programmers और Analyze Team को Observation करना और Guidance करना होता है.
दोस्तों, इस में करियर बनाने का सोच लिया है Computer Science पीछे भागना चाहते हैं तो नीचे हमने जॉब के बारे में बताया है उनकी लिस्ट नीचे दी है.
Jobs Choose करके आप कैरियर उसमें बना सकते हैं.
Jobs Choose करके आप कैरियर उसमें बना सकते हैं.
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment