Mobile
Step 1
Step 2
Step 5
On ऑप्शन Select करने के बाद Create Password का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां पर 4 Digit पासवर्ड डालना है.
Create a Password, Confirm The Password 2 बार Same पासवर्ड डालना है और नीचे Create बटन को क्लिक करना है.
Conclusion
Jio Phone मे Password कैसे लगाए
Saturday, July 11, 2020
0
Jio Phone मे Password कैसे लगाए
हेलो दोस्तों, Jio Phone मे Password कैसे लगाए, Security का ख्याल रखने के लिए मोबाइल में कई प्रकार के पासवर्ड लगा सकते हैं. उनमें से Pin, Pattern lock, Fingerprint और Face lock किसी का भी इस्तेमाल करके मोबाइल को Secure किया जाता है.
Personal Information दूसरों को देखना नहीं चाहिए ऐसा वक्त भी आता है, मोबाइल दूसरों के पास रखते हैं तभी हमारा मोबाइल पासवर्ड से लॉक किया जाना चाहिए क्योंकि Data का गलत इस्तेमाल ना हो सके. हमारे Photo, Video, कोई चोरी ना करे, ना कोई देख सके इसीलिए पासवर्ड होना सही है.
जियो फोन में पासवर्ड कैसे लगाए इसके लिए 4 Digit का पासवर्ड यहां पर रख सकते हैं. इससे मोबाइल सिक्योर हो जाएगा. कम पैसों में ज्यादा Features देने वाला भारतीय नंबर वन ब्रांड है. काफी लोग पसंद करते हैं. चलिए देखते हैं जियो फोन में पासवर्ड कैसे लगाएं?
Jio Phone मे Password कैसे लगाए
Step 1
Jio Phone में पासवर्ड लगाने के लिए किसी भी प्रकार का App डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है. सबसे पहले Setting में जाना है. सेटिंग ओपन करने के बाद आपके सामने कई प्रकार की ऑप्शन दिखाई देंगे.
Step 2
सेटिंग ओपन करने के बाद आपको Ok बटन के बाजू का Right नेवीगेशन बटन 2 बार दबाना है. इसके बाद Privacy And Security ओपन हो जाएगा सामने ही Screen Lock ऑप्शन दिखाई देगा.
Step 3
Screen Lock बटन पर क्लिक करने के बाद सामने फिर एक बार Screen Lock का ऑप्शन आएगा यहां पर आपको क्लिक करना है.
Step 4
Click करने के बाद आपके सामने On और Off ऑप्शन आ जाएगी इसमें से On बटन को क्लिक करना है.
Step 5
On ऑप्शन Select करने के बाद Create Password का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां पर 4 Digit पासवर्ड डालना है.
Create a Password, Confirm The Password 2 बार Same पासवर्ड डालना है और नीचे Create बटन को क्लिक करना है.
इस तरह जिओ फोन को पासवर्ड लग जाएगा. पासवर्ड काम कर रहा है या नहीं? चेक करने के लिए मोबाइल को पहले Lock करें इसके लिए * बटन को दबा के रखिए.
On करने के बाद जो आपने रखा हुआ 4 Digit का Password डाले, देखें पासवर्ड काम कर रहा है या नहीं.
Conclusion
हमने देखा कि Jio Phone में Password कैसे लगाएं. ऊपर Step by Step सभी बातें हमने बताया है. इसे फॉलो करके Jio Phone में पासवर्ड लगा सकते हैं. आपका मोबाइल Secure कर सकते हैं. दोस्तों थोड़ी बहुत हेल्प मिल गई तो कमेंट करके जरूर बताना थैंक यू.
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment