SocialTricks
अपने नाम का Dj Song कैसे बनाये
Saturday, July 25, 2020
0
अपने नाम का Dj Song कैसे बनाये
Dj Song किसे पसंद नहीं है, अपने नाम का Dj Song कैसे बनाये, सबको Dj Song पर नाच ना बहुत पसंद होता है. अक्सर हम पार्टी में जाते हैं तब हमें डीजे सॉन्ग में किसी का तो नाम होता है, यह सब कैसे होता है.
लैपटॉप से Song बनाना एडिट करना बहुत ही आसान होता है. लेकिन मोबाइल में किस प्रकार करते हैं, क्या आपको भी पसंद है. तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें आपको पूरी जानकारी मिलेगी.
किसी भी Dj Song में अपने नाम का Dj Song कैसे बनाये मोबाइल से.
चलिए देखते हैं,
आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है सबसे पहले Play Store में जाना है और DJ Name Mixer Plus - Mix Name to Song यह App Install करनी है. इस एप्लीकेशन link नीचे दी है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते.
Play Store में इस एप्लीकेशन की रेटिंग 4.3 है, काफी ज्यादा लोगों ने इसे App को डाउनलोड किया है. DJ Name Mixer Plus - Mix Name to Song एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है.
अपने नाम का Dj Song कैसे बनाये मोबाइल से
एप्लीकेशन ओपन करने के बाद कुछ Permission आपको मांगी जाएगी उसे Allow करना है.
Allow पर क्लिक करने के बाद Start का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है, Start बटन के नीचे My Creation का ऑप्शन है उसमें आप पहले से क्रिएट किए हुए Song देख सकते हैं.
लेकिन आप पहली बार इस एप्लीकेशन को यूज कर रहे हैं तो Start बटन पर क्लिक करना है, न्यू स्क्रीन ओपन हो जाएगी उस पर 3 Option दिखाई देंगे.
चलिए देखते हैं कौन से ऑप्शन है,
Add Name
Select Song
Audio Gap
Select Song
Audio Gap
इन तीन ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप बहुत ही आसानी से अपने नाम को डीजे सॉन्ग में इस्तेमाल कर सकते हैं.
DJ Name Mixer Plus - Mix Name to Song इस एप्लीकेशन को कैसे इस्तेमाल करें?
सबसे पहले आपको Add Name क्लिक करना है,
Add Name पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस दिखाई देगा यहां पर आप खुद का नाम या फिर आपको जो भी नाम Dj Song में ऐड करना है वह नेम आप रख सकते हैं.
नेम डालने के बाद Add to Mixer पर क्लिक करना है,
उसके बाद आप जिस Song में Name लगाना है उस Song को सेलेक्ट करना है.
Select Song
आपके मोबाइल में जितने भी Song है वह सब दिखाई देंगे उसमें से सेलेक्ट करना है, सॉन्ग सिलेक्ट करने के बाद.
Audio Gap
सॉन्ग सेलेक्ट करने के बाद नीचे Audio Gap यानी कि आपका नाम कितने सेकंड बात बोलवाना चाहते हैं यह सेट कर सकते हैं,
Audio Gap सेलेक्ट करने के बाद नीचे Start बटन पर क्लिक करना है और जो आपने क्रिएट किया हुआ Song वह क्रिएट होना शुरू हो जाएगा.
Song Create होने के बाद आप मोबाइल के File Manager में यह Song Save हो जाएगा. DJ Name Mixer Plus - Mix Name to Song इस App के नाम का Folder बन जाता है. उसमें यह Song आपको मिलेगा. इस तरह आप किसी भी Song में अपना नाम डाल सकते है.
Conclusion
हमने आज इस पोस्ट में देखा कि किस तरह अपने नाम का Dj Song कैसे बनाएं, आप Dj Song बनाना चाहते तो ऊपर दी हुई सभी Step Follow करें और खुद का Dj Song बनाए. यह पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट करके जरूर बताना.
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment