Categories: General

Cash On Delivery क्या है

हेलो फ्रेंड, Cash On Delivery Kya Hai –  कैश ऑन डिलीवरी क्या है, ज्यादातर लोगों को पता है कैश ऑन डिलीवरी क्या है, यह कैसे करते हैं. लेकिन बहुत सारे लोग होते हैं जिनको Cash On Delivery क्या है मालूम ही नहीं होता उन्हें लोगों के लिए कैश ऑन डिलीवरी के बारे में अच्छी तरह से जानने के लिए यह पोस्ट लिखा है. यह पोस्ट पूरा पढ़िए उसके कारण आपको अच्छी तरह सही समझ में आएगा कैश ऑन डिलीवरी क्या है.

Cash On Delivery क्या हैCash On Delivery क्या है

दोस्तों आसान भाषा में समझे तो हम सभी लोग Flipkart, Amazon, से सामान खरीदते टाइम पेमेंट के अलग-अलग ऑप्शन देखते हैं जैसे कि पेमेंट करने के अलग अलग तरीके होते हैं. उनमें से हम किसी एक से पेमेंट कर सकते हैं.इसे भी पढे;

Flipkart, Amazon या फिर अन्य कोई Website से सामान खरीदते हैं और इसका पेमेंट किस तरह से आप करते हैं? ATM से पेमेंट कर सकते हैं, EMI से आप पेमेंट कर सकते हैं, Online Banking से भी Payment कर सकते हैं. ऐसे ऑप्शन मिलते हैं यह सभी ऑप्शन के साथ Cash On Delivery का भी ऑप्शन मिलता है.

Cash On Delivery क्या है और इसे कैसे करें

समझ लो आपने Flipkart से कोई Laptop आर्डर करते हैं और आपका Address भरा है जो कोई डिलीवरी ब्वॉय लैपटॉप के डिलीवरी करता है वह अच्छी तरीके से पैकिंग करके आपको लैपटॉप आपके घर तक सुरक्षित डिलीवरी कर देगा, तो जब आपके घर पर आएगा डिलीवरी देने के लिए तब आपको उस Product के पैसे उसी टाइम देने होते हैं. 

मतलब हम मार्केट में जैसे सामान लेने के लिए जाते हैं और एक हाथ से सामान लेते हैं और दूसरे हाथ से पैसे देते हैं. इसी तरह आपको सभी ऑनलाइन कंपनियां Cash On Delivery का ऑप्शन देते हैं, डिलीवरी के वक्त आप पैसे देते हैं यह सभी प्रक्रिया को कैश ऑन डिलीवरी कहते हैं.

कैश ऑन डिलीवरी में आप किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट मंगा सकते हैं और उसे कैश ऑन डिलीवरी ले सकते हैं. बड़े-बड़े सिटी में कैश ऑन डिलीवरी बहुत आसान तरीके से उपलब्ध हो जाती है लेकिन कुछ छोटे-छोटे गांव में कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन नहीं होता सिर्फ उसमें ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन होते हैं.

Cash On Delivery से लिया हुआ प्रोडक्ट आपको पसंद नहीं आया तो आप उससे Return और Exchange भी कर सकते हैं, इसे करने के लिए Order में जाकर आप रिटर्न और एक्सचेंज कर सकते हैं.कैश ऑन डिलीवरी क्या है. यह तो आपने समझ लिया अब  देखते हैं कैश ऑन डिलीवरी के कितने तरीके हैं.इसे भी पढे;

Cash On Delivery मैं 2 तरीके से पेमेंट कर सकते हैं.

Pay by Cash/ Cash On Delivery (COD)

1. Pay On Delivery using Credit/ Debit Card On Eligible Orders
कैश ऑन डिलीवरी में पेमेंट करने के लिए आप Credit/ Debit Card  का यूज कर सकते हैं साथ ही साथ, Google Pay, Phone Pay, Paytm, Online Banking, इसे ही Pay On Delivery using Credit/ Debit Card On Eligible Orders कहते हैं. पेमेंट डिलीवरी के टाइम करना होता है, लेकिन उसमें भी आप दूसरे तरीके से भी पेमेंट कर सकते हैं.

2. Pay Using Any Legally Accepted Denomination 

जबकि कई बार आपको ऑनलाइन पेमेंट नहीं करना होता है ऐसे कंडीशन में आप कैश ऑन डिलीवरी के समय डिलीवरी ब्वॉय को हैंड कैश दे सकते. यानी कि उसको रियल Cash दे सकते हैं. इसे ही Pay Using Any Legally Accepted Denomination कहते हैं.

Recent Posts

Pyar Ko Majboot Kaise Banaye | प्यार को मजबूत कैसे बनाएं

Pyar Ko Majboot Kaise Banaye | प्यार को मजबूत कैसे बनाएं  मजबूत प्यार, स्वस्थ रिश्ता…

2 years ago

History Of Akbar In Hindi | अकबर का जन्म और सिंहासन के लिए प्रवेश

अकबर का जन्म और सिंहासन के लिए प्रवेश, History of akbar in hindi. चलिए देखते…

2 years ago

Communication in Hindi | Communication क्या है – Computer

नमस्ते, Communication in Hindi, संचार के बारे में आपने कई बार सुना होगा, इसके बारे…

2 years ago

Microprocessor in Hindi, Microprocessor क्या है – Computer

नमस्ते, Microprocessor in Hindi, के बारे में जानकारी लेने वाले है. यह Computer का सबसे महत्त्पूर्ण भाग है. चलिए…

3 years ago

Network Architecture in Hindi | Network Architecture क्या है

नमस्कार, Network Architecture in Hindi, इस बारे में पुरे डिटेल्स से जानकारी लेने वाले है.…

3 years ago

OS in Hindi, Operating System क्या है, OS के कार्य, प्रकार और उदाहरण

नमस्कार, OS in Hindi, Operating System क्या है. इन सभी के बारे में अच्छे से…

3 years ago