SocialTricks
कस्टमर केयर नंबर - 198
Call Customer Care
Visit Customer Store
Conclusion
Band Sim Kaise Chalu Kare - बंद सिम कैसे चालू करें
Thursday, May 7, 2020
0
Band Sim Kaise Chalu Kare - बंद सिम कैसे चालू करें
हेलो फ्रेंड्स, Band sim kaise chalu kare - बंद सिम कैसे चालू करें, सिम कार्ड Automatic क्यों बंद हो जाता है. आपने ही देखा ही होगा आपके दोस्त के साथ या फिर किसी के साथ ऐसा होते हुए कि उसने सिम कार्ड बंद नहीं किया लेकिन सिम कार्ड Automatic बंद हो जाता है. ऐसा क्यों होता है बंद Sim card को कैसे चालू करें आज हम इसी के बारे में पूरे डिटेल्स में जानने वाले इसलिए आप पोस्ट पूरा पढ़े.
सबसे पहले हमें जाना होगा टेलीकॉम कंपनी Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) के अंतर्गत सभी कंपनियां काम करती है इन सभी कंपनियां का एक रोल है, Airtel, Idea, Vodafone, BSNL etc.
जो कोई कस्टमर 90 दिनों तक सिम कार्ड यूज नहीं करता है, तो उसका सिम कार्ड ऑटोमेटिक बंद हो जाता है. दोस्तों अगर आपके पास ऐसा कोई सिम कार्ड है जो 90 दिनों तक इस्तेमाल नहीं किया है तो उसके बाद वह सिम Grace Period में चला जाता है.
Sim Grace Period क्या होता है
ग्रेस पीरियड का मतलब यह है कि 15 दिन का टाइम मिलता है सिम कार्ड चालू करने के लिए Reactive करने के लिए, लेकिन आप 15 दिन में वह सिम कार्ड चालू नहीं करते तो सिम कार्ड लेकिन पहले वह सिम कार्ड Temporary बंद होता है लेकिन आप 15 दिन के अंदर रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका सिम कार्ड Permanently बंद हो जाता है वही आपका नंबर मार्केट में New sim के साथ launch किया जाता है और किसी ने सिम कार्ड को खरीद लिया तो वह सिम कार्ड बाद में नहीं मिलता है.
दूसरा कारण भी हो सकता है और बंद होने का, सिम कार्ड damage हुआ हो या फिर पानी में गिरा हो तो उसे आप Customer care में जाकर नया सिम कार्ड ले सकते हैं. इसे ही Sim replacement बोलते हैं लेकिन आपको पता नहीं आपका सिम कार्ड बंद है या चालू तो आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं.
कौन से कारण सिम कार्ड बंद होता है
Airtel कंपनी के अनुसार सिम कार्ड दो प्रकार से बंद होते हैं सबसे पहला तरीका जब सिम कार्ड यूज़ में नहीं होता और उसमें रिचार्ज भी नहीं होता है तो पहले Outgoing call बंद होती है और उसके 15 दिन तुरंत Incoming call बंद की जाती है और उसके बाद सिम कार्ड बंद होता है.
कंपनियां दूसरे तरीकों से सिम कार्ड बंद करती है जैसे कि बहुत सारे महीनों से सिम कार्ड Use ना करना सिम कार्ड में कोई भी Recharge नहीं करना कि कारण ऐसे कस्टमर का सिम कार्ड बंद किया जाता है.
सिम कार्ड को चालू कैसे रखें
सबसे पहले सिम कार्ड चालू रखने के लिए हर महीने कस्टमर को ₹35 का रिचार्ज करवाना अनिवार्य है इसके कारण सिम कार्ड चालू रूटिंग में रहता है यह रिचार्ज करने के बाद Outgoing call और Incoming call चालू रहते हैं और आने वाले समय में सिम कार्ड चालू रखने के लिए यह करना जरूरी है.
बंद सिम कार्ड को कैसे चालू करें
बहुत ज्यादा दिन से आप सिम कार्ड यूज नहीं कर रहे हो तो आपको समझ लेना चाहिए सिम कार्ड अभी ग्रेस पीरियड में है. 90 दिनों के अंदर सिम कार्ड यूज नहीं है कि या तो वह सिम कार्ड ग्रेस पीरियड में जाता है और ऑटोमेटिक बंद होता है. बंद सिम कार्ड चालू करने के लिए 2 उपाय हैं.
Call Customer Care
अगर आप कस्टमर स्टोर पर जाना नहीं चाहते आप घर बैठे टोल फ्री नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं. 198 पर आपको कस्टमर केयर को पूछना है कि मेरे सिम कार्ड बंद हो चुकी है यह Kis कारण हुआ है और इसे कैसे चालू करना है.
कस्टमर केयर वाला आपको सभी डिटेल चेक करके बताएगा आपका सिम कार्ड ग्रेस पीरियड में है और Reactive हो सकता है, 15 दिन के अंदर कस्टमर केयर वाला तुरंत बताएगा आपका सिम कार्ड दोबारा चालू हो सकता है तो वह आपसे बोलेगा की ₹20 से ज्यादा रिचार्ज करना होगा रिचार्ज करने के बाद 2 - 3 hours में आपका सिम कार्ड चालू हो जाएगा. लेकिन कुछ कारणों से आपका कॉल कस्टमर केयर से नहीं हुआ तो आप उनको थोड़े थोड़े देर में कॉल करके चेक कर सकते है.
Visit Customer Store
कस्टमर केयर से बात नहीं हो पाती है तो आप customer Store पर जाकर सिम कार्ड चालू कर सकते हैं सिम कार्ड किसके नाम पर है, वह और उसके साथ डॉक्यूमेंट लेकर कस्टमर स्टोर जाना होगा, वह अपने सिस्टम में देखकर सभी डिटेल आपको बताएगा कि आपका सिम कार्ड चालू हो सकता है या नहीं सिम कार्ड active करने के लिए वह रिचार्ज करने के लिए बोलेगा सिम कार्ड चालू condition में नहीं है तो सिम कार्ड का ग्रेस पीरियड खत्म हो गया है.
दोबारा Sim card चालू करने के लिए दोबारा डॉक्यूमेंटेशन करना पड़ेगा और एक बात ध्यान में रखें अगर आपका सिम कार्ड किसी ने बहुत दिन बंद होने से किसी दूसरे कस्टमर ने खरीदनी है तो वह आपको दोबारा नहीं मिलेगा जबकि किसी ने नहीं खरीदा है तो वह दोबारा Documentation Submit करने के बाद आपको आपका नंबर मिल जाएगा.
बंद सिम कैसे चालू करें? उम्मीदें आपको समझ में आया होगा सिम ग्रेस पीरियड क्या है? कौन से कारण सिम बंद होता है? सिम कार्ड को कैसे चालू करें? कॉल कस्टमर केयर, एंड विजिट कस्टमर स्टोर. दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट करके जरूर बताना थैंक यू.
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment