MakeMoney
Top 5 Affiliate Marketing Program -
Top 5 Affiliate Marketing Program - हिंदी जानकारी
Tuesday, April 7, 2020
0
Top 5 Affiliate Marketing Program -
हिंदी जानकारी
हेलो दोस्तों, Top 5 Affiliate Marketing Program - हिंदी जानकारी, आज का समय है हम इंटरनेट से कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं लेकिन Affiliate Marketing Program से पैसे कमाना सबसे बढ़िया और जल्दी पैसा कमाने का एक बेहतर उपाय है. एफिलिएट मार्केटिंग मतलब URL से जो भी व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदता है. उस Commission का पैसे हमें मिलते हैं. जो भी कंपनी का एफिलिएट पार्टनर बनना चाहते हैं आप बन सकते हैं.
आपके पास Visitors होनी चाहिए और सभी प्रोडक्ट का कमीशन अलग अलग होता है. जितने ज्यादा विजिटर्स आपके वेबसाइट पर होते हैं और जितने लोग आपके लिंग से Product खरीदते हैं उतना ज्यादा फायदा आपको मिलता है.
वैसे तो बहुत सारे Affiliate Marketing Program इंडिया में अवेलेबल है. लेकिन Top 5 Affiliate Marketing Program के बारे में आज हम देखेंगे. जो ई-कॉमर्स वेबसाइट होती है वह कंपनियां अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम शुरू करती है. इससे कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल होकर E-commerce Website का Product बेच सकता है और पैसे कमा सकता है, ऐसे करने से दोनों को भी फायदा मिलता है.
पहले कि समय से अब तक ई कॉमर्स वेबसाइट काफी ज्यादा मुनाफे में है और आपके पास एक अच्छी वेबसाइट है और उस पर अच्छे खासे विजिटर्स आते हैं तो आप Product लिंक वेबसाइट पर लगा कर बहुत ज्यादा पैसा कर सकते हैं.
Top 5 Affiliate Marketing Program
Amazon
आज के समय में Amazon सबसे बेहतर ई-कॉमर्स वेबसाइट है. यह एक अमेरिकन कंपनी है और यह कंपनी सबसे पुरानी है. साथ ही साथ यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी इ कॉमर्स कंपनी में गिने जाते हैं. जब आपको Online Product खरीदना हो तब आप को Amazon के प्रोडक्ट बहुत सारे मिलेंगे इसका सबसे बड़ा कारण यह कंपनी बहुत ज्यादा पॉपुलर और भरोसेमंद मानी जाती है. Amazon Affiliate Program में आप शामिल होकर और उसके प्रोडक्ट वेबसाइट पर लगा कर बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं.
Flipkart
Flipkart कंपनी भारत में बहुत ज्यादा Popular है, Flipkart Affiliate Marketing Program यह कंपनी भी प्रोवाइड करती है. Flipkart को भी भरोसेमंद माना जाता है और ई-कॉमर्स वेबसाइट में इसका नाम भी ऊपर आता है. Flipkart Marketing Program में शामिल होकर प्रोडक्ट Link वेबसाइट या अन्य तरीके से भी लगाकर पैसे कमा सकते हैं. जो भी व्यक्ति आपके लिंग से प्रोडक्ट खरीदेगा उसका कुछ परसेंट कमीशन आपको मिल जाएगा. Flipkart भी अच्छा कमीशन देता है.
Snapdeal
Snapdeal भी एक इंडियन कंपनी है. यह Affiliate Marketing Program चलाते हैं. इस कंपनी के कुछ प्रोडक्ट बाकी दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइट में भी नहीं मिलते, यहां से भी आप एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ज्वाइन करके मुनाफा कमा सकते हैं. Affiliate Marketing Program पर अकाउंट Create करके Product को बेच सकते हैं, आर पैसे कमा सकते हैं.
Makemytrip
Makemytrip एक Travelling वेबसाइट है. आपके पास एक ट्रैवलिंग वेबसाइट है, तो आप Makemytrip से Affiliate मार्केटिंग प्रोग्राम मैं ज्वाइन होकर यहां से भी पैसे कमा सकते हैं. ट्रैवलिंग के रिलेटेड सभी प्रोडक्ट आप बेच सकते हैं. जिन लोगों की Travelling वेबसाइट है उन लोगों को Makemytrip Account बनाना बहुत सही होगा क्योंकि इसके रिलेटेड ही सभी प्रोडक्ट आपके ट्रैवलिंग वेबसाइट पर बेचना बहुत ही सही होगा. यहां पर भी Affiliate Marketing Program में ज्वाइन होना है.
Ali Express
Ali Express यह वेबसाइट Chine की सबसे बड़ी E-commerce Website है, आप यहां से भी पैसे कमा सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति आपके Ali Express Affiliate Marketing Program Link Se कोई प्रोडक्ट खरीदता है. उससे आपको कुछ पैसे जनरेट होते हैं. इंडिया में भी Ali Express बहुत ही फेमस ई-कॉमर्स वेबसाइट है, यहां से भी आप फायदा उठा सकते हैं.
यह पोस्ट पढ़ने के बाद पता चलता है कि Affiliate Marketing Program चालू करने के लिए हमारे पास बहुत ज्यादा या थोड़े बहुत Visitors होने चाहिए क्योंकि जब लोग आपकी Website पर बहुत ज्यादा आने लगेंगे तभी आपको ज्यादा मुनाफा होगा.
दोस्तों आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो Comment करके जरूर बताना और आपको किस बारे में जानकारी चाहिए यह भी कमेंट करके बताना थैंक यू.
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment