Mobile
Telegram
Viber Messenger
Facebook Messenger
Top 5 Best WhatsApp Alternative - Hindi
Wednesday, March 4, 2020
0
Top 5 Best WhatsApp Alternative - Hindi
हेलो फ्रेंड्स, Top 5 Best WhatsApp Alternative, व्हाट्सएप एप्लीकेशन दुनिया भर के सभी
मैसेजिंग एप में सबसे ज्यादा फेमस है. व्हाट्सएप के यूज़र
प्रतिदिन बढ़ते ही रहते हैं. अभी के समय में व्हाट्सएप फेसबुक के हाथ में फेसबुक
ने इसे खरीद लिया है. दर प्रतिदिन व्हाट्सएप में
कुछ नए नए पिक्चर्स आते रहते हैं. लेकिन Best WhatsApp
Alternative और
भी बहुत ज्यादा व्हाट्सएप से भी अच्छे एप्लीकेशन मार्केट में अवेलेबल है.
उनमें से काफी फीचर्सबहुत ही अच्छे और
यूज़र फ्रेंडली है. हमारे देश में व्हाट्सएप ही सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला
एप्लीकेशन अभी के समय में है. लेकिन अभी व्हाट्सएप फ्री है क्या पता आने वाले समय
में व्हाट्सएप Paid भी हो सकता है. Best WhatsApp Alternative और दूसरे एप्लीकेशन के बारे में हम नीचे देखेंगे यह पोस्ट पूरा
पढ़ना होगा.
Telegram
दूसरे किसी भी एप्लीकेशन के तुलना में
टेलीग्राम व्हाट्सएप का सबसे बड़ा कंपीटीटर है. पूरी दुनिया में टेलीग्राम बहुत
ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन अभी के समय में भारत में
टेलीग्राम के बहुत ज्यादा यूज़र नहीं है. व्हाट्सएप जैसे फीचर्स
अवेलेबल है. लेकिन इसमें कई ऐसे फीचर्स है जो कि व्हाट्सएप
में अवेलेबल नहीं है.
अभी के समय में टेलीग्राम के 100 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके
हैं. प्ले स्टोर में इसकी रेटिंग 4.5 मिली है. टेलीग्राम
एप्लीकेशन Android और IOS पर दोनों प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल
है.
Viber Messenger
वाइबर मैसेंजर एप्लीकेशन यह भी बहुत
ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग एप हैं. यह
एप्लीकेशन VOIP (Voice Over Internet Protocol) फीचर्स
से आप इंटरनेट से कॉल कर सकते हैं, सपोर्ट करता है और इन
सभी मैसेंजर एप्लीकेशन की तरह इसमें कॉल, वीडियो कॉल और मैसेज
किया जाता है. यहां पर भी आप बहुत सी चीजें कर सकते हैं. प्ले
स्टोर में इसकी रेटिंग 4.4 मिल चुकी है. यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर से
500 मिलियन
से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.
वाइबर मैसेंजर को आप मोबाइल और लैपटॉप
दोनों जगहों पर लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकते हैं. और इसका इंटरफेस भी बहुत
ज्यादा बढ़िया है.
Facebook Messenger
फेसबुक मैसेंजर एप्लीकेशन फेसबुक का
बनाया गया है यह आप जानते ही होंगे. इस कंपनी ने व्हाट्सएप को भी खरीद लिया है, फेसबुक का है. प्ले स्टोर में इसकी
रेटिंग 4.9 मिली है. जितने भी मैसेंजर एप है उन सभी
ऐप से फेसबुक मैसेंजर को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है. इसका इंटरफ़ेस यूजर को बहुत
ज्यादा पसंद आता है. Android and IOS इन सभी प्लेटफार्म पर यह
एप्लीकेशन अवेलेबल है.
फेसबुक मैसेंजर में गेम भी खेल सकते हैं.
इस एप्लीकेशन में बहुत ज्यादा इमोजी और स्टीकर्स अवेलेबल है.
जो कि आपको बहुत ज्यादा पसंद आ सकते हैं. चैट करते समय यह सब
इस्तेमाल करने के लिए मिलता है. साथी आप इसमें आपकी खुद की लोकेशन भी
शेयर कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन की वीडियो क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है. यहां पर आपको
नाइट मोड का ऑप्शन भी मिल जाता है. इसके कारण आप रात में
ज्यादा देर तक चैटिंग कर सकते है, और आपके आंखों को बचाने
के लिए नाइट मोड़ सबसे अच्छा है.
Line
लाइन एप्लीकेशन बहुत फेमस है. जापानी लोग
line
एप्लीकेशन ज्यादा यूज करते हैं. इनमें आप वीडियो कॉल, कॉल, चैटिंग,
सभी व्हाट्सएप जैसे फीचर इसमें भी अवेलेबल है. प्ले स्टोर में इसकी रेटिंग 4.2 मिली है. प्ले स्टोर 500 बिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके
हैं.
इस एप्लीकेशन में भी नाइट मोड़ इस्तेमाल
करने के लिए मिलता है, लाइन एप्लीकेशन में 200 ग्रुप
बना सकते हैं. इनमें आप फोटो, वीडियो, इमोजी,
स्टीकर और लोकेशन शेयरिंग जैसे और भी बहुत सारे फीचर्स को यूज कर सकते हैं.
यह एप्लीकेशन फ्री और प्रीमियम दोनों
वर्जन में भी आप यूज कर सकते हैं. दुनिया भर के 52 देशों में एप्लीकेशन यूज
किया जाता है. इस एप्लीकेशन में आपको टाइमलाइन शेयरिंग का ऑप्शन मिल जाता है जिसके
कारण फ्रेंड के साथ आप कुछ भी शेयर कर सकते हैं.
Skype - free IM & video calls
स्काइप एप्लीकेशन में आप व्हाट्सएप की
तरह ही सभी फीचर्स को यूज कर सकते हैं. यह ऐप माइक्रोसॉफ्ट का
बनाया हुआ यह एप्लीकेशन है. वीडियो कॉल, कॉल,
चैटिंग के साथ ही साथ फोटो, वीडियो, भी शेयर कर सकते हैं.
प्ले स्टोर में इसकी रेटिंग 4.3 मिल चुकी है.
इस एप्लीकेशन को आप कंप्यूटर और मोबाइल
दोनों जगह पर लॉगिन करके यूज कर सकते हैं, लाइटवेट के साथ यूजर्स
को बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है. बिजनेस के रिलेटेड सभी लोग इसी एप्लीकेशन का
ज्यादा यूज करते हैं. और वर्ल्ड वाइड में भी इसे इस्तेमाल करने में ज्यादा पसंद
दिखाते हैं.
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment