हेलो फ्रेंड्स, Bank Statement Kaise Nikale, हम सभी को कभी ना कभी बैंक स्टेटमेंट निकालना पड़ता है. आप लोग जहां पर लोन लेने जाए या कोई सामान लेना हो वहां पर बैंक स्टेटमेंट मांगते हैं, या फिर पासबुक मांगते हैं. बैंक में जाकर बैंक स्टेटमेंट निकालना सबको पता होता है, लेकिन ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले यह हम इस पोस्ट में देखने वाले है.
Note : बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए ऑनलाइन नेट बैंकिंग On होनी चाहिए. ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिये स्टेटमेंट निकालना कहते है तो Online Internet Banking सुविधा On करने के बाद आप कभी भी और कहां से भी बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं. बैंक स्टेटमेंट निकालने के चार तरीके है. जिनमें से आप कोनसा भी तरीका Use कर सकते है. जैसे की Missed Call और SMS, App, Internet Banking, इन सभी का इस्तमाल करके बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है. Method 1
09223866666 इस नंबर पर मिस्ड कॉल दे और SMS से के जरिये स्टेटमेंट निकाले चाहते है. इसी नंबर पर एक Message करना है, ‘MSTMT’ यह Type करके Send करे.
Note : जिस नंबर से आप मिस्ड कॉल और SMS करके बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते वह नंबर Bank में रजिस्टर होना अनिवार्य है.
Method 2
दोस्तों आप ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, बैंक स्टेटमेंट, बैंक बैलेंस, के इन सभी रिलेटेड इनफार्मेशन हर रोज आसानी से देखना चाहते है तो SBI Yono Lite App यह एक Best Option है. SBI Yono Lite App में बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पाहिले Play Store से यह App डाउनलोड करे.
Download एप्लीकेशन को Open करे उसके बाद आप Username और Password डालके Login करे.
Note 1 : आपका पहिलेसे ही Internet Banking सुविधा चालू है तो लॉगिन करने से पाहिले आपको कुछ इस तरह दिखाई देगा यहाँ पर Registration करना होगा. Registration Process कम्पलीट होने के बाद Login करना है. लॉगिन करने के लिए आपका Internet Banking का Username और Password डालना है.
ध्यान दे, Registration करते समय OTP सही से डालें नहीं तो काफी समय इंतजार करना पड़ सकता है.
Note 2 : लेकिन आपका Online Internet Banking सुविधा चालू नहीं है तो आप निचे दिए New User Registration पर क्लिक करके चालू कर सकते है. और Process कम्पलीट होने के बाद आप ऊपर बताया इस तरीके से लॉगिन कर सकते है. SBI Yono Lite App से बैंक स्टेटमेंट निकाले यह Step By Step देखते है. चलिए देखते है,
Step 1
सबसे पाहिले Username और Password डालकर Account Login लॉगिन करे.
Step 2
Login करने के बाद My Accounts में जाना है.
Step 3
My Accounts में जाना के बाद View / Download Statement पर click करना है.
Step 4
फिर Account Select करके और Done करे.
कुछ इस तरह दिखाई देगा यहाँ पर आपको Select Option for the Statement Period पर क्लिक करे यानि की किस Date से किस Date तक का Statement निकालना चाहते है. Date Period सेलेट करने के बाद दो Option दिखाई देंगे View और Download. सिर्फ देखना कहते है तो View पर क्लिक करे और Download करना चाहते है तो डाउनलोड करे.Method 3
YONO SBI App से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए सबसे पाहिले इस एप्लीकेशन को ओपन करे. इसे बाद Accounts पर क्लिक करे, यहाँ पर आपका अकाउंट शो हो जायेगा. आगे ‘ > ‘ इस तरह के टैग पर क्लिक करे. क्लिक करने बाद ट्रांजेक्शन डिटेल आएगी. लिफाफे के Icon यानि की एनवलोप पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर Email Id पर बैंक स्टेटमेंट सेंड किया जाता है. एनवलोप Icon के पाहिले जो आइकॉन है वह पर क्लिक करने के बाद बैंक स्टेटमेंट तुरंत डाउनलोड होजायेगा.Method 4बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए Online, किसी भी App का इस्तेमाल नहीं करके स्टेटमेंट निकाल सकते है. पहिलेसे ही Internet Banking सुविधा चालू है तो आप निचे दिए Step को Follow करके बैंक स्टेटमेंट निकाले. चलिए देखते है,
सबसे पहले गूगल में जाकर लिखना है sbi online यह स्टेट बैंक का है, सभी बैंक का प्रोसेस सेम ही होता है.
फर्स्ट लिंक पर आप को क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद Continue to login पर क्लिक करना है.
आपका अकाउंट लॉगइन कर लेना है. यहां पर आपको Username, Password और Captcha Solve कर लेने करने के बाद, लॉगइन बटन पर क्लिक करके अकाउंट Login कर लेना है.
Step 3यहां पर सेविंग अकाउंट पर बैंक स्टेटमेंट निकालना है, Account Statement लेफ्ट साइड में यह ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर क्लिक करना है.
Step 4
अकाउंट को सेलेक्ट कर लेना उसके बाद नीचे,
किस डेट का स्टेटमेंट निकालना है?या मंथली स्टेटमेंट निकालना है?लास्ट 6 Months का भी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं, जो भी आपको चाहिए वहां पर क्लिक कर लेना है.
बैंक स्टेटमेंट यहां पर पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेना है. Download in PDF format करने के लिए Go बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करना है. जहां चाहे आप वहां पर यूज कर सकते हैं.
हमने इस पोस्ट में देखा की Bank Statement Kaise Nikale, बैंक स्टेटमेंट निकालने के 4 Method हमने देखे. यह Article अच्छा लगा तो Comment करके जरूर बताना.Right Side या निचे, एक Subscription Box दिखाई देगा, वहा Email ID डालकर Subscribe करे और Subscribe करने के बाद Gmail Open करे और Mail को Conform करे, जिससे यह होगा की इस Site की आने वाले सभी Post के नोटिफिकेशन तुरंत आपको Email द्वारा भेज सके.
Pyar Ko Majboot Kaise Banaye | प्यार को मजबूत कैसे बनाएं मजबूत प्यार, स्वस्थ रिश्ता…
अकबर का जन्म और सिंहासन के लिए प्रवेश, History of akbar in hindi. चलिए देखते…
नमस्ते, Communication in Hindi, संचार के बारे में आपने कई बार सुना होगा, इसके बारे…
नमस्ते, Microprocessor in Hindi, के बारे में जानकारी लेने वाले है. यह Computer का सबसे महत्त्पूर्ण भाग है. चलिए…
नमस्कार, Network Architecture in Hindi, इस बारे में पुरे डिटेल्स से जानकारी लेने वाले है.…
नमस्कार, OS in Hindi, Operating System क्या है. इन सभी के बारे में अच्छे से…