MakeMoney
UC Browser Se Paise Kaise Kamaye?
Tuesday, February 25, 2020
0
UC Browser Se Paise Kaise Kamaye?
हेलो फ्रेंड्स, UC Browser Se Paise Kaise Kamaye,
आपको
मालूम
ही
होगा
जब
हम
यूसी
ब्राउजर
ओपन
करते
हैं
तब
हमारे
सामने
बहुत
सारे
न्यूज़
दिखाई
देते
हैं.
हम
नीचे
देखते
रहते
हैं
और
बहुत
सारे
न्यूज़
हमारे
सामने
आते
रहते.
न्यूज़
या
पोस्ट
लिखने
के
लिए
आप
भी UC News के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
यूसी न्यूज़ के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले गूगल में सर्च करना है UC News Sign Up. यूसी न्यूज़ का पेज ओपन होती ही आपके बारे में सभी डिटेल्स डालनी है. और रजिस्ट्रेशन कर लेना है. रजिस्ट्रेशन करते वक्त एक बार ध्यान रखें सही डिटेल भरना जरूरी है. फेक डिटेल डालने से अकाउंट वेरीफाई नहीं होगा, इसीलिए आप ध्यान में रखें.
UC News Par Account Kaise Banaye?
यूसी न्यूज़ साइन अप करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ने वाली है. दोस्तों आपके पास Website होना जरूरी है. आपके पास वेबसाइट नहीं है तो आप एक वेबसाइट पहले बनाई उसमें 5/6 आर्टिकल लिख लीजिए. और वह आर्टिकल गूगल में इंडेक्स होना जरूरी है.
Requirement:-
Email ID, Password, Invitation Code (10011132), Pan Card Number
And Photo, Mobile Number, Website, Facebook Account Link, Instagram Account link.
यहां पर आपको नीचे सभी डिटेल भरना जरूरी है. आपका ब्लॉग जिस ईमेल आईडी पर है. वही ईमेल आईडी आप यहां पर यूज करें.
Occupation
आपको
Blogger लिखना
है.
और
आपकी
वेबसाइट
ऐड
करनी
है.
आपको
रियल
फोटो
अपलोड
करनी
होगी. अच्छे
से
अकाउंट
इंफॉर्मेशन
डालें
और
अप्लाई
करें.
अकाउंट
वेरीफाई
होने
के
लिए
10 दिन
इंतजार
करना
होगा.
जल्दी
भी
अकाउंट
वेरिफिकेशन
हो
सकता
है.
अकाउंट
वेरिफिकेशन
होने
के
बाद
आपके
मोबाइल
नंबर
में
आपका
अकाउंट
वेरीफिकेशन
हो
चुका
है
क्या
नहीं
ऐसा
मैसेज
आएगा.
UC News Se Kitane Paise Kama Sakate Hai?
दोस्तों अकाउंट वेरीफिकेशन होने के बाद अकाउंट न्यू होता है. इसलिए सबसे पहले डैशबोर्ड में कौन-कौन सी चीजें हैं. यह सब अच्छी तरीके से देखना है और पेमेंट में जाकर आपकी सभी डिटेल भरनी है. जिस
नेम
से
अपने
अकाउंट
बनाया
है
वही
नाम
से
डिटेल्स
होनी
चाहिए.
यहां पर आप जितनी मेहनत करेंगे उतनी ज्यादा पैसे आप कमा सकते हैं. महीने में आप
20,000 से
30,000 और
इससे
भी
ज्यादा
कमा
सकते
हैं.
आपका
क्वालिटी
कंटेंट
होना
चाहिए.
दूसरे
वेबसाइट
से
या
ब्लॉक
से
कंटेंट
कॉपी
करके
आप
वहां
पर
डाल
नहीं
सकते
आपका
खुद
का
कंटेंट
होना
चाहिए.
पोस्ट
अच्छी
तरीके
से
लिखनी
होगी
क्योंकि
आपने
अच्छी
पोस्ट
नहीं
लिखी
तो
पोस्ट
पब्लिश
नहीं
होगी
सस्पेंड
हो
सकती
है.
इसीलिए
कंटे
सही
तरीके
से
लिखना
जरूरी
है.
Previous article
Next article
Leave Comments
Post a Comment