Video Edit Karne Wala Apps | Video Edit करने वाले Apps कोनसे है - Mobile
Video Edit Karne Wala Apps | Video Edit करने वाले Apps कोनसे है - Mobile
नमस्कार, Video Edit Karne Wala Apps, Video Edit करने वाले Apps कोनसे है. आप के पास Youtube Channel है. यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए एक अच्छा Video Edit Karne Wala Apps की तलाश कर रहे है.
हम इस पोस्ट में Best Video Editing App For Android के बारे में जानने वाले हे. Computer में Video Edit करना बहुत आसान है. लेकिन Mobile में वीडियो एडिट कैसे करें कंप्यूटर की तरह. आप Android मोबाइल में Video Editing आसानी से कर सकते हैं.
चलिए देखते है,
Video Edit करने वाले Apps कोनसे है
इंटरनेट पर बहुत सारे Video Edit Apps अवेलेबल है. लेकिन उन सभी App में से Best Video Editing App For Android कौन सा है. Android मोबाइल में Professional तरीके से Video Editing कर सकते हैं. और Youtube पर Upload कर सकते हैं. ज्यादातर यूट्यूब वीडियो बनाने वाले लोग इसी Apps का Use करते हैं.
KineMaster - Video Editor
जितने भी Video Editer Android App है. उन सभी में KineMaster सबसे बढ़िया और नंबर वन है. इसमें बहुत सारे Tools का Use किया जाता है. Tools के मदत से वीडियो एडिटिंग होती हैं. कई सारे लोगोंके पास Laptop है. लेकिन वह KineMaster का यूज Android Mobile में वीडियो एडिट करने के लिए करते हैं. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको इसके बारे में थोड़ा सीखना होगा. आसानी से समझ लोगे KineMaster कैसे यूज़ करते हैं.
Video Edit करने के बाद आपकी वीडियो में KineMaster का Watermark आता हो आपको KineMaster का वाटर मार्क हटाना है. तो पैड वर्जन लेना पड़ेगा. ऐसे करने से आपकी वीडियो बहुत ज्यादा अच्छी लगेगी. पैड वर्जन खरीदने के लिए आपको मंथली कुछ पैसे KineMaster को देने पड़ेंगे.
FilmoraGo - Free Video Editor
FilmoraGo - Free Video Editor App वीडियो एडिट करने के लिए बहुत ही बढ़िया है. जिसके कारण आप अच्छी तरह से Video Edit कर सकेंगे और इसमें भी बहुत ज्यादा Tools अवेलेबल है. इस App में आप Themes का यूज कर सकते हैं. ऐसे करने से आपकी वीडियो और ज्यादा अच्छी लगेगी. इस ऐप की सबसे अच्छी खासियत है कि आप जितने भी वीडियो Edit करेंगे उन सभी वीडियो पर Watermark नहीं आएगा.
Vizmato – Video Editor & Slideshow Maker
यह App में आपको बहुत सारे Tools के साथ Theme, Music Effects और Filters यह सभी Use कर के Video Edit कर सकते हैं. Vizmato मैं वीडियो एडिट करते समय वीडियो पर Text Add कर सकते हैं. इसके वजह से वीडियो और ज्यादा अच्छी लगी. और दोस्तों इसमें और ज्यादा Features अवेलेबल है. ज्यादा अच्छी Pictures यूज़ करने के लिए आपको Paid Version खरीदना होगा इसके कारण आपके वीडियो में Amazing Look जाएगा.
ActionDirector Video Editor - Edit Videos Fast
ActionDirector Video Editor - Edit Videos Fast App में आप वीडियो को Cut कर सकते हैं. वीडियो को आप Fast-Forward भी कर सकते हैं. और Effects अच्छे-अच्छे दे सकते हैं. दोस्तों इस App में आपको बहुत सारे Features मिल जाएंगे. वीडियो को Reverse कर सकते हैं. Best Video Editing App For Android यह भी है.
इसे भी पढ़े,
Jio Phone मे Password कैसे लगाए
Jio Phone में Instagram कैसे चलाये | How to use Instagram in Jio Phone
Pubg vs Free Fire कोनसा अच्छा गेम है, Pubg vs Free Fire Konsa Achaa Game Hai
How To Delete Gmail Account From Gmail App
Best Video Editing App For Android - बेस्ट वीडियो एडिटर एप फॉर एंड्राइड
Whatsapp id Banana सीखें | व्हाट्सएप आईडी बनाना सीखें
अपने नाम का Dj Song कैसे बनाये
Video Call Kaise Kare | वीडियो कॉल कैसे करें, वीडियो कॉल करने के सबसे अच्छे 2 तरीके
Facebook Se loan Laise le - Early Salary Mobile App क्या है और लोन कैसे लें
Band Sim Kaise Chalu Kare - बंद सिम कैसे चालू करें
Smartphone की Battery को कैसे बढ़ाएं - Battery life-Saving Tips
Top 5 Best WhatsApp Alternative - Hindi
Android vs Iphone Konsa acha Phone hai
Phone Ko Software Update Karne Se Kya Hota Hai
Conclusion
हमने इस पोस्ट में देखा की Video Edit Karne Wala Apps, Video Edit करने वाले Apps कोनसे है. हम आशा करते है की यह Post आपको समझ में आया होगा. Post अच्छी लगे तो Comment करके जरूर बताना.
Right Side या निचे, एक Subscription Box दिखाई देगा, वहा Email ID डालकर Subscribe करे और Subscribe करने के बाद Gmail Open करे और Mail को Conform करे,
जिससे यह होगा की इस Site की आने वाले सभी Post के नोटिफिकेशन तुरंत आपको Email द्वारा भेज सके.
Leave Comments
Post a Comment