Government Job Kaise Paye | गवर्नमेंट जॉब पाने के आसान तरीके - Kya Kaise
Government Job Kaise Paye
नमस्कार, Government Job Kaise Paye, गवर्नमेंट जॉब पाने के आसान तरीके, इस पोस्ट हम देखंगे की Government Job कैसे पाएं.
आपको भी Government Job चाहिए तो यह पोस्ट पूरा पढ़े.
10th पास लड़का Government Job चाहता है, आज के समय में Government Job Competion बहुत ज्यादा है.
आज से 20 साल पहले ज्यादा लोग पढ़े-लिखे नहीं थे. जो लोग पढ़ाई में काबिल है, उन्हीं लोगों के लिए जॉब मिल जाती है.
अब पढ़े लिखे लोग ज्यादा है और उनकी कोई कमी नहीं है Government Job का फॉर्म निकला तो वहां पर लाखों की भीड़ जमा होती है.
Government Job पाने के लिए दोस्तों आपको किसी भी एक Government Exam में सफलता हासिल करनी है.
दूसरे से अलग सोचना होगा. ना कि जो खुद का विचार नहीं करते भीड़ कहां पर जा रही है वहां पर चले जाते हैं.
उनको मालूम नहीं होता Life में आगे क्या करना है.
लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनको पता है लाइफ में आगे क्या करना चाहिए.
उनका Focus उस चीज के लिए बनाते हैं.
आपने Career के अनुसार Job पर नजर बनाए बैठते हैं,
इसी तरह कुछ लोग Government Fild में Job करना चाहते हैं. वह Government Job पर ज्यादा विश्वास करते रहते हैं.
इस तरह के लोग सोचते कि Government Job ज्यादा Secure रहेगी और उनकी Jobपूरी जिंदगी भर Trust में रहेगी.
बहुत ज्यादा लोग Government Sector में Job के लिए Try करते रहते है.
कुछ लोगों को कोई मतलब नहीं है कि वह किस पोस्ट पर काम करना चाहते है. या कर रहे हैं, उनको सिर्फ Government Job पाना होता है.
दिमाग में वही बैठा है कि Government Job Secure होती है. Government Job कैसे पाएं,
चलिए देखते है,
Government Job Kaise Paye | गवर्नमेंट जॉब पाने के आसान तरीके
अपना Interest कैसे पता करें Government Sector में Job करने के लिए
लोग Government Job पाने के लिए खुद का सब कुछ दाव पर लगाने के लिए तैयार होते हैं.
वह अपना जमीन, जायदाद भी बेचने के लिए तैयार होती है. यह ही असफलता का कारण बना बैठा हैं.
समय पर कुछ सोचते नहीं केसा भी सरकारी फॉर्म छूट जाए वह लोग तुरंत ही उसके लिए Apply कर देते हैं.
लेकिन आप ऐसे जॉब के लिए अप्लाई कर देते हैं. आपके पास वह जॉब करने के लिए इंटरेस्ट और सही जानकारी नहीं होती है.
इसके कारण आप उस जॉब के लिए Fail हो जाते हैं.
आपको Government Job चाहिए तो Interest किस Fild में है. कोनसे Fild की जॉब करनी है. उस पर ही काम करना है.
एक बार यह सब चीजें समझ में आएँगे तब आप सही मेहनत करेंगे. इस तरह Job मिलेगी. आप जिंदगी भर उस Job में खुश भी रहेंगे.
खुद के इंटरेस्ट के बिगर आप को पैसे और सिक्योरिटी मिल जाएगी लेकिन आप जिंदगी भर संतुष्ट नहीं हो पाओगे.
क्योंकि आप सिर्फ Government Job पाने के लिए यह Job किया है.
कहीं ना कहीं आपको ऐसा लगेगा कि यह Job मुझे अच्छी नहीं लगती है. आप कुछ समय बाद यह महसूस करंगे.
इसलिए पहले ध्यान से सोचना होगा कि आपको किस Fild में Government Job चाहिए इसके अनुसार Job की तैयारी करे.
आपको Post Office में जॉब करनी है, क्या Defense में Job करनी है, Bank Office में जॉब करना है.
या School, Hospital, Collage, Lecturer, Police और ऐसे भारत में बहुत डिपार्टमेंट है.
जिनमें आप जॉब कर सकते है. पैसे और सिक्योरिटी पा सकते हैं.
इसे भी पढ़े,
पढ़ाई कैसे करें | Padhai Kaise Kare | पढाई करने का तरीका - Education
Yaad Kaise Rakhe | पढ़ा हुआ याद कैसे रखें - Education
Padhne Ke Fayde | पढ़ने के फायदे इन हिंदी
Government Job पाने के प्रति जुनून होना चाहिए
जिस फील्ड में जॉब चाहिए उसे पाने के लिए जुनून होना चाहिए। आप में यह चीज है तो जॉब मिल सकती है.
किसी चीज पाने के लिए जुनून होना चाहिए यह नहीं तो कुछ नहीं. इस तरह Job पाने के लिए आप सब करे जो आप कर सकते है.
पूरी तैयारी अच्छे से करे
Government Job को पाना है उस फील्ड में सक्सेस पाना है तो, आपको उसी चीज पर Concentrate करना है. ताकि आपको आपके अनुसार Job मिल सके.
समझ लो दोस्तों एक लड़का है, उसे (IAS) बनना है. उसे सिर्फ आईएएस बनने के लिए मेहनत करनी होगी.
Railway, Bank, etc का फॉर्म आ गया है उसमें Try करे, नंबर लगता है कि नहीं. इस तरह के चीजों में नहीं पड़ना है.
IAS बनने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करना है. सिर्फ बोलने से ही (IAS) नहीं बनता है.
हर रोज 14/15 घंटे पढ़ाई करना पढता है. खुद के दिमाग को पाहिले समझाना है की बस मुझे रोज 14/15 घंटे पढाई करनी है.
धीरे धीरे आप इस में बेहतर करेंगे.
लोग ज्यादातर अच्छी तरह से तैयारी नहीं करते है. फिर वही लोग अपनी खुद की किस्मत पर दोष देना चालू कर देते हैं. वह खुद की किस्मत को बुरा बता देते हैं.
लोग यह देखते नहीं की कि मैंने कितनी तैयारी की थी. आप किसी भी Fild में Succes पा सकते है.
लेकिन सही दिशा और सही तैयारी करनी जरूरी है.
अपनी सोच सही रखना चाहिए
क्या आपको पता है Government Job में सफल होना एक साधारण सा गेम है.
आपका इस पर विश्वास नहीं होता है तो आप किसी भी Government Job करता है उसको पूछ सकते है.
क्योंकि, वह सफल हो सकता है तो आप क्यों सफल हो नहीं सकते. वह भी एक इंसान ही है.
आप जिस फिल्ड में जाना चाहते है उसमें पहले से ही कुछ लोग सफल होगए हैं.
तो आप ऐसा क्यों सोचते है कि मैं सफल नहीं हो सकता.
लोग पहले से ही सफल है वह लोग कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं कर सकते. वह भी आपकी Fild में हैं.
आप भी कर सकते है, हां मैं भी कर सकता हूं.
Communication सीखनी होगी
आज के समय में communication skills अच्छी होना बहुत जरूरी है.
जिसकी communication skills अच्छी है, अच्छा बोल पाता है, अच्छा Explain कर सकता है.
उसका ही Impression लोगों पर पड़ता है. इसीलिए Government Job करना है तो बेहतर Communication आनी चाहिए.
आप English में Communicate करते है. इस से ज्यादा फायदा मिल सकता है.
क्योंकि, आगे वाला यह सोचता है कि इसका English Skill अच्छा है. इस बंदे में Confidense है इसका Impression दूसरे लोगों से अच्छा है.
English अछि नहीं है इसकी वजह से Interview भी अच्छा नहीं जाएगा. Interview में पास ही नहीं हो सकते.
क्योंकि, Basic लेवल में Communication अच्छा नहीं है.
एक बात ध्यान में रखें आपकी English ज्यादा Perfect हो ऐसा नहीं है. लेकिन आपको इंग्लिश के Basic चीजें आने चाहिए.
आप क्या बोल रहे है, यह सामने वाले को पता चलना चाहिए. सामने वाले को समझ आना चाहिए आप क्या बोलना चाहते हैं.
ना कि खुद ही खुद कुछ भी बातें करते रहे.
Impression, English, Job के प्रति सही जानकारी यह सब अच्छा चाहिए.
Conclusion
हम आशा करते है की Government Job कैसे पाए, यह समझ आया होगा. यह पोस्ट पूरा पढ़ने के लिए आपका शुक्रिया.
दोस्तों इस तरह की इनफार्मेशन चाहते है तो आप Right Side में एक Subscription Box है. उसमे Email ID डालकर Subscribe करे जिससे इस Website की सभी Update आते रहेंगे.
Leave Comments
Post a Comment